Sun. Jan 5th, 2025

अंतरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण हेतु भ्रमण कार्यक्रम के बस को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

blank blank

सिद्धार्थनगर 11 सितम्बर 2023

अंतरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण हेतु भ्रमण कार्यक्रम के बस कोजिलाधिकारी नेहरी झंडी दिखाकर किया रवाना

“सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन “आत्मा” योजना अंतर्गत अंतरराज्यीय भ्रमण कार्यक्रम 2023 के बस को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना”

जिलाधिकारी सि0नगर संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु एवं राज्य के बाहर भ्रमण हेतु कृषको को ले जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु बिहार पशुविज्ञान विश्वविद्यालय पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( पूर्वी क्षेत्र) पटना, केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पटना मे कृषको का प्रशिक्षण दिया जायेगा। राज्य के बाहर भ्रमण हेतु गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंत नगर उत्तराखण्ड में भ्रमण कराया जायेगा।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविन्द, जिला कृषि अधिकारी, एवं परियोजना निदेशक उपस्थित थे।

Related Post