Sun. Mar 30th, 2025

जिलाधिकारी ने अखंड भारत के राष्ट्रनायक सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया

blank

सिद्धार्थनगर: दिनांक 29 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी ने अखंड भारत के राष्ट्रनायक सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया

सिद्धार्थनगर: जिला एकीकरण समिति सिद्धार्थ नगर द्वारा विकासभवन सभा कक्ष में एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 राजा गणपति आर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की सरदार पटेल ने 562 रियासतों में बटे भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए अपना अप्रतिम योगदान दिया।

भारत के एकीकरण अखंड भारत में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था,उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। अपने कठोर निर्णय व दृढ़ संकल्प के पालन करने के कारण उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। हम सभी ऐसे महान विभूतियो के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त कर भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने में अपना योगदान दें,जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी ने कहा सरदार पटेल द्वारा अखण्ड भारत के निर्माण में किए गये प्रमुख योगदान हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है। हम सभी को अपने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रमुख प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में मरीजो को फल वितरण किया गया। तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को भोजन वितरण किया गया गया। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया।

उक्त अवसर पर डॉआर के चौरसिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0डी0ओ0 गोपाल प्रसाद कुशवाहा, नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी परियोजना निदेशक तथा जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण के अलावा मीडिया बंधु उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *