सिद्धार्थनगर 21 मार्च 2025
जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. के प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक की
जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि बिना शिकायतकर्ता से बात किये रिपोर्ट लगायी गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में आई.जी.आर.एस. के प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई,बैठक में आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की शिकायतो के निस्तारण के संबध में प्रत्येक तहसीलो की समीक्षा बैठक हुई, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागो के अधिकारी स्थल पर जाकर समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जिससे निस्तारण से शिकायत कर्ता पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण थानाध्यक्ष को न भेजे,उपजिलाधिकारी राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर जाये,सभी उपजिलाधिकारी राजस्व के प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर निर्धारित समय में निस्तारित कराना सुनिश्चित करे,इसके साथ ही सभी शिकायतों का समय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। फील्ड में जाने पर शिकायतकर्ता के साथ फोटो लेकर व शिकायतकर्ता का हस्ताक्षर कराकर ही आख्या लगाये। आख्या अपलोड करने से पूर्व शिकायतकर्ता से बात करे यदि बिना शिकायतकर्ता से बात किये रिपोर्ट लगायी गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। विद्युत विभाग द्वारा शिकायतों का सही निस्तारण न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी,जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के सम्बन्ध में गांव में खुली बैठक आयोजित कराये। 21 दिन में जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करे। राजस्व विभाग एवं विकास विभाग आपस में सामजस्य बनाकर कार्य करे,कोई भी काम दबाव में न करें,नियमानुसार कार्यवाही करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के शिकायतों के निस्तारण में स्थल पर शिकायतकर्ता के साथ फाटोग्राफ्स भी अपलोड कराये तथा शिकायतकर्ता का हस्ताक्षर भी कराया जाये। राजस्व विभाग के निस्तारण आख्या में उपजिलाधिकारी के हस्ताक्षर हो। लेखपाल व कानूनगो द्वारा शिकायतकर्ता के चिन्हित स्थल पर जाकर निस्तारण कराये। चकमार्गो पर अतिक्रमण की शिकायतों का निस्तारण उपजिलाधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायतों का करायेंगे। गरीब व्यक्तियेां को समय से न्याय मिले। समस्त विभागो के अधिकारियेां को आईजीआरएस के प्रकरणो को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।