सिद्धार्थनगर 28 अक्टूबर 2023
जिलाधिकारी ने उसका के ग्राम पंचायत कटकी में धान की फसल कटवाकर फसलोत्पादन का करवाया औसत आकलन
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने उसका विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटकी में किसान खदेरू के खेत में लगे धान की फसल को कटवाकर फसलोत्पादन का औसत आकलन कराया। इस बार जिले में प्रति हेक्टेयर में 48 कुंतल धान की फसल उत्पादन का आकलन किया गया है। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही ओलावृष्टि, अतिवृष्टि व अन्य प्रकार से फसल नुकसान व फसल बीमा की मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाता है।
जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग के दौरान मौजूद किसानों को धान की फसल नजदीक के क्रय केंद्र पर बेचने की सलाह दी। इसके अलावा किसानों को पीएम फसल बीमा के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसल बीमा योजना स्वैच्छिक कर दी गई है,परंतु किसी भी आपदा से बचने के लिए फसल बीमा लाभकारी होता है।उन्होंने किसानों को पराली का उचित प्रबन्धन किये जाने की सलाह देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिये इसे नही जलाने की अपील की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम ललित कुमार मिश्र, बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्रा, दीपक, ग्राम प्रधान रामप्रकाश, गया दीन मौर्या, आलोक मोहन मिश्र, राम सिंह, पंकज मिश्रा, देवेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।