सिद्धार्थनगर 02 अगस्त 2024
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय धेन्सा का किया निरक्षण/संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी ने ड्रेस,जूता मोजा को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि डीबीटी कराकर छात्रो के अभिभावको को जागरूक करे
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान लेखाकार के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश.
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, धेन्सा, विकास खण्ड नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान रसोई घर को चेक किया गया,रसोई घर में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक था। विद्यालय में बच्चो केा ड्रेस,जूता मोजा का पैसा डीबीटी से जाता है, जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि डीबीटी कराकर छात्रो के अभिभावको को जागरूक करे कि ड्रेस आदि खरीद ले। इसके अलावा शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक नही पाया गया। भोजन की गुणवत्ता के बारे में महोदय द्वारा बच्चो से पूछा गया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि भोजन रजिस्टर को प्रतिदिन चेक करे। निरीक्षण के समय स्टोर रूम में सामान बिखरा हुआ था, जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन आवश्यकतानुसार सामग्री दाल,चना इत्यादि की क्वालिटी सही नही पाया गया। उन्होंने खाने की सामग्री को बदलकर अच्छी क्वालिटी का मगांने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान लेखाकार नितेश कुमार गुप्ता के अनुपस्थित होने पर आज एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया,योगा प्रशिक्षक को छात्राओ को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया,मेडिकल कैम्प प्रत्येक महीने लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया,निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रधानाचार्य गीता यादव व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।