Mon. Mar 31st, 2025

जिलाधिकारी ने कामन सर्विस सेन्टर का किया निरीक्षण,03माह में पूरा करने का दिया निर्देश

blank

सिद्धार्थनगर 11 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने कामन सर्विस सेन्टर का किया निरीक्षण, 03माह में पूरा करने का दिया निर्देश.

जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा एम.0एस.डी.पी. योजना के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बगल में निर्माण हो रहे कामन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उ0प्र0 वक्फ विकास निगम के ए.ई. से स्टीमेट, नक्शा व अन्य विन्दुओ पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। कामन सर्विस सेन्टर के पिलर की गहराई को खुदवाकर देखा गया। जिलाधिकारी ने ए.ई. द्वारा पूरी जानकारी के साथ न आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने ए.ई. को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके साथ निर्माण एजेंसी के ए.ई. को निर्देश दिया कि 03 माह के अन्दर पूरा भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। ईट की गुणवत्ता ठीक नही पाया गया जिलाधिकारी ने अव्वल ईट का प्रयोग करने का निर्देश दिया। निर्धारित समय के अन्दर कार्य पूर्ण न होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

इसके पश्चात एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत उपायुक्त उद्योग कार्यालय के पश्चित छोर पर कार्यदायी संस्था यू.पी.आर.एन.एस.एस. द्वारा निर्माण हो रहे सद्भाव मण्डप भवन का जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन के नक्शा को जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा देखा गया। ए.ई. द्वारा निर्माण हो रहे सद्भाव मण्डप के नक्शा, स्टीमेट और शासन द्वारा प्राप्त धनराशि के बारे में समस्त जानकारी दी गयी। कामन सर्विस सेन्टर के पिलर की गहराई को खुदवाकर देखा गया। गहराई मानक अनुरूप पाई गयी। ईट की गुणवत्ता ठीक पायी गयी।
इसके पश्चात एम.0एस.डी.पी. योजना में पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत खोरिया रघुवीर सिंह के बहेनिया में कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ द्वारा निर्माण हो ओवर हेड टैंक का जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के जे.ई. से प्रत्येक विन्दुओ पर नक्शा, स्टीमेट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। जे.ई. द्वारा अवगत कराया गया कि 284 घरो को कनेक्शन से जोड़ा जायेगा। पम्पहाउस में लोरिंग का कार्य 15 दिनो के अन्दर पूर्ण कर लिया जायेगा। विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि जमा कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक पानी की सप्लाई शुरू हो जाना चाहिए। इसके पश्चात एम.0एस.डी.पी. योजना में कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ द्वारा तहसील डुमरियागंज के अन्तर्गत जी.जी.आई.सी. के भवन परिसर में नया भवन निर्माण का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन के बेस से अन्तिम सतह तक खुदाई कराकर देखा गया। समस्त कार्य मानक के अनुरूप पाया गया।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन भवन के सामने पुराने भवन की विल्डिंग को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता कर शीघ्र ध्वस्त कराने की कार्यवाही की जाये जिससे कार्यदायी संस्था द्वारा अवशेष भवन निर्माण के कार्येा को 03 माह के अन्दर पूर्ण कराया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित भवन के क्लास रूम, लैब को देखा गया,एक क्लास रूम को नक्शे के अनुसार 6×6 मीटर का मानक था, जिसे नपवाकर जिलाधिकारी द्वारा देखा गया जो मानक के अनुसार सही पाया गया। भवन निर्माण में प्रयोग हो रहे ईट की गुणवत्ता को देखा गया ईट की गुणवत्ता ठीक नही थी अव्वल ईट का प्रयोग करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तथा अवशेष ईटो को वापस कराने का निर्देश दिया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *