सिद्धार्थनगर 20 जनवरी 2025
जिलाधिकारी ने ग्रामसभा पोखरभिटवा में पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान सचिव तथा कसंलटिंग इंजीनियर से मांगा स्पष्टीकरण
पंचायत भवन के दस्तावेज न दिखा पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत जोगिया अवधेश श्रीवास्तव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा0 राजागपति आर0 द्वारा ग्राम पंचायत पोखर भिटवा विकास खण्ड जोगिया के पंचायत भवन का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान पंचायत के दस्तावेज न दिखा पाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। एडीओ पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव का एक्सीडेन्ट हो गया था जिससे दस्तावेज गायब हो गया है। जिलाधिकारी ने एफ.आई.आर. कराने का निर्देश दिया,तथा साथ ही एडीओ पंचायत अवधेश श्रीवास्तव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सचिव प्रदीप तथा कसंलटिंग इंजीनियर अभिषेक यादव को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया,इसके पश्चात सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने निर्माणाधीन आर0आर0सी0 सेन्टर का निरीक्षण किया,उन्होंने समय से एवं गुणवत्तापूण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया,इसके पश्चात सरकारी गल्ला की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का मिलान किया।