सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 नवंबर 2024
जिलाधिकारी ने छठ पूजा के दृष्टिगत नगर पंचायत बढ़नी एवं शिव बाबा स्थान नगर पंचायत शोहरतगढ़ के छठ घाट का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 द्वारा छठ पूजा के दृष्टिगत नगर पंचायत बढ़नी बाजार के छठ घाट एवं शिव बाबा स्थान नगर पंचायत शोहरतगढ़ के छठ घाट का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा बैरिकेडिंग,पब्लिक साउंड सिस्टम आदि को देखा गया। सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई।
जिलाधिकारी ने एसडीएम शोहरतगढ़ एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शोहरतगढ़ एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बढ़नी को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था के साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाए,जिससे छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराया जाए।