सिद्धार्थनगर 24 जून 2024
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन/हर घर जल नल योजना के प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक की
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जलजीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद में हर घर जल नल योजना के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद के चिन्हित ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाली संस्थाओं द्वारा कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के साथ बाउण्ड्री वाल बनाने का निर्देश दिया। जिन ग्राम पंचायतों में पानी टैंक का निर्माण हो गया है उस ग्राम पंचायत में सम्बंधित एजेंसी द्वारा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करायें। सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।