सिद्धार्थनगर/दिनांक 22 जून 2024
जिलाधिकारी ने डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी पर
बाढ़ से पूर्व बंधों पर कराए जा रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बिजौरा,गंगापुर, खन्ता बांध का किया निरीक्षण/समय से पहले बंधों के कार्यों को पूर्ण करने हेतु सबंधित को दिए निर्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत राप्ती नदी के तट पर बिजौरा,गंगापुर, खन्ता बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बांध में रेटकट,गैप भरवाने का निर्देश दिया। बंधो पर लगाये गये बोल्डर का बारीकी से निरीक्षण किया साथ में उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कार्य शेष बचे हुए है उन्हे समय से पहले शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, ड्रेनेज खण्ड व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।