सिद्धार्थनगर 11 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने डुमरियागंज के साथ बाढ़ प्रभावित नवीन मण्डी सहियापुर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा उपजिलाधिकारी डुमरियागंज के साथ बाढ़ प्रभावित नवीन मण्डी सहियापुर का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवीन मण्डी सहियापुर के निकट रोड पर बाढ़ का पानी भरा हुआ देखा,तथा वहां पर उपस्थित ग्रामीणो से वार्ता की,उन्होंने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित एवं हल्का लेखपाल को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांव के लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित हल्का के दो लेखपालों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांव में मौके पर जाकर ग्रामीणो की समस्याओ को सुनकर उनकी समस्या से हमको अवगत करायेगे। किसी प्रकार की झूठी सूचना दी गयी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने गांव में ग्राम प्रधान व अन्य संभ्रान्त नागरिको से जानकारी प्राप्त की कि बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनो के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया जाये जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पाये, निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।