सिद्धार्थनगर 06 जनवरी 2025
जिलाधिकारी ने डुमरियागंज में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जेई से भवन के छत की मरम्मत कार्य 05 वर्ष की वारन्टी लेने का दिया निर्देश.
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार लोगो को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। इसके अलावा पीएचसी डुमरियागंज में पुराना भवन जिसमें अस्पताल संचालित है। इस भवन के सम्बंध में डा0 विकास चौधरी द्वारा जिलाधिकारी राजा गणपति आर को अवगत कराया गया कि भवन के छत के मरम्मत का कार्य, पेन्टिंग, टाइल्स आदि का कार्य हो जाने से इसको प्रसव केन्द्र के रूप में प्रयोग में लाने में सुविधा होगी।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने ई0ओ0 नगर पंचायत डुमरियागंज के प्रतिनिधि वरिष्ठ सहायक हसन ताकिब को निर्देश दिया कि पुराने भवन के छत के मरम्मत का कार्य, पेन्टिंग, टाइल्स व अन्य कार्यो को जे0ई0 द्वारा स्टीमेट तैयार कराकर इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से दो माह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित जेई से भवन के छत की मरम्मत के कार्य के 05 वर्ष की वारन्टी लेने का निर्देश दिया,तथा बरसात के समय में सीड़न व छत से पानी नही टपकना चाहिए।