Tue. Jan 7th, 2025

जिलाधिकारी ने तहसील इटवा में बन रहे निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 06 जनवरी 2025

जिलाधिकारी ने तहसील इटवा में क्षेत्र पंचायत निधि एवं मनरेगा योजनान्तर्गत से निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी इटवा को निर्माणाधीन स्टेडियम को 1.5माह में पूर्ण करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि और मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी, तहसील इटवा में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिनी स्टेडियम की बाउन्ड्रीवाल पूर्ण है,उसके अंदर मिट्टी भराकर समतलीकरण करवा दिया गया है। गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे जिलाधिकारी ने बच्चें को बुलाकर पूछा स्टेडियम बन गया है खेलने में कैसा लग रहा है। बच्चें द्वारा कहा गया कि खेलने के लिए अच्छा मैदान मिल गया है अच्छा लग रहा है।

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी इटवा को निर्देश दिया कि बाउन्ड्रीवाल की पेन्टिंग,दीवारो में चित्र की पेन्टिंग व अन्य कार्यो को 1.5 माह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *