Wed. Jan 15th, 2025

जिलाधिकारी ने तहसील बांसी़ का किया निरीक्षण/ लंबित 05 वर्ष के प्रकरणो को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 04 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने तहसील बांसी़ का किया निरीक्षण/कोर्ट केस में लंबित 05 वर्ष के प्रकरणो को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील बांसी़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकरी द्वारा सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी कोर्ट को देखा गया। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कोर्ट केस पत्रावली में 05 वर्ष से लम्बित प्रकरणो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिया। धारा-67 का मौके पर जाकर निस्तारण कराये। पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र, आर.सी.वसूली, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र आदि पत्रावली का गहनता से जांच किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 निस्तारण आख्या को पढ़ा गया। संबधित आई0जी0आर0एस0 शिकायतकर्ता को फोन लगाकर जानकारी प्राप्त की गयी कि शिकायत की निस्तारण से संतुष्ट है शिकायताकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि लेखपाल मौके पर नही आया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को मौके पर जाकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इसके पद्यचात अभिलेखागार, भूलेख, संग्रह अभिलेखागार, नजारत, खतौनी कक्ष, आपूर्ति कार्यालय, डाक डिसपैच रजिस्टर, आर0के0पटल, आदि विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बांसी़ कुणाल, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार बांसी, नायब तहसीलदार बांसी व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464