Sat. Mar 29th, 2025

जिलाधिकारी ने थाना दिवस के बाद,खुनियांव में अध्यापकों की बैठक को किया संबोधित

blank

खुनियांव,सिद्धार्थनगर-दिनांक 14 सितंबर 2024

जिलाधिकारी ने थाना दिवस के बाद,खुनियांव में अध्यापकों की बैठक को किया संबोधित

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है,जिले के विकास के लिए करे सहयोग.

खुनियांव,सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी ने थाना दिवस के बाद खुनियांव में अध्यापकों की बैठक को संबोधित किया।उक्त बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षकों से भयमुक्त होकर कार्य करने का सुझाव दिया। जनपद को प्रदेश में सम्मानजनक स्थान दिलाने हेतु सभी शिक्षकों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप सब विद्यालय में बिना किसी डर के काम करें। मेरे निरीक्षण के दौरान आप सबको डरने की जरूरत नहीं। हम सिर्फ सुधार करने के लिए जांच कर रहे हैं, इससे सुधार हुआ है और हो भी रहा है। हमने दो चार लोगों को जो निलंबित किया है, शिकायत थी, बहुत सारी शिकायतें आई हैं लेकिन आप सब घबराएं नहीं। अब किसी को निलंबित नही किया जायेगा। मैं कोई निरीक्षण के लिए टीम नही गठित करूंगा। उसमे आप सबका शोषण होता है। मैं स्वयं जांच करूंगा।

डुमरियागंज में निलंबित हुए अध्यापक का जिक्र करते हुए डीएम ने कहा कि जब मैं जांच में गया तो मैंने पूछा स्पोर्ट का सामान कहां है तो वह बोले कि साहब अभी नही खरीदे हैं बच्चे चुरा ले जाते हैं। जब उन्होंने बच्चों को चोर कहा तो मुझे गुस्सा आया कि अपने बच्चों को ही चोर कह रहे हैं, मैंने तब जाकर उनको निलंबित कर दिया। अब किसी को निलंबित नही करूंगा, जिस दिन आप मेरे जांच के समय नहीं मिलेंगे आप का एक दिन का वेतन काट दूंगा। पूरा वेतन आपका नही रुकेंगे क्योंकि वेतन आपके बच्चों का है। हम जानते हैं आपका वेतन कटता है तो कार्यालय में लोग आपका कितना शोषण करते हैं। इसलिए वेतन नहीं काटूंगा, और निलंबित नही करूंगा। आप हमारा साथ दीजिए हम आप सबके साथ हैं किसी भी तरह की कोई समस्या हो, प्रधान या कोई भी आशय कर रहा हो, खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हमें बताएं हम उस समस्या का समाधान करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब खेल का सामान सब खरीद कर बच्चों को दे दें, खेलें टूट जायेगा, फिर अगले साल नया आयेगा। आप सब कंपोजिट ग्रांट से सब काम कराते हैं अपने पास से भी लगाते हैं हमें पता है। आप सब बेफिक्र होकर काम करें हम आपके साथ हैं, डीएम ने कहा कि आप लोग हमारा साथ दीजिए जिले का सम्मान बढ़ेगा तो हमारा और आपका सबका सम्मान बढ़ेगा।

जिलाधिकारी ने बहुत ही शालीनता आत्मीयता और खुशदिली के साथ शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने बार बार शिक्षको को निर्भय होकर कार्य करने का आह्वान किया।और शिक्षकों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। तथा पूरे जिले के बीआरसी पर शिक्षकों की बैठक में जाकर शिक्षकों से मिलकर जिले को आगे बढ़ाने और लोगों के अंदर भय को दूर करने का वादा किया।उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *