सिद्धार्थनगर,थाना त्रिलोकपुर/दिनांक 24 अगस्त 2024
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर शिकायत कर्ताओं की सुनी समस्याएं
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के आयोजन में दिया निर्देश/आवेदन कर्ताओ के सभी प्रार्थना-पत्रों का मौके पर जाकर कराये निस्तारण
सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन के अवसर पर आज जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में थाना त्रिलोकपुर में थाना समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले शिकायत कर्ताओं की समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा सुना गया। ज्यादातर प्रकरण भूमि विवाद एवं नाली से संबधित था।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी इटवा एवं तहसीलदार इटवा को निर्देश दिया कि आवेदन कर्ताओ के सभी प्रार्थना-पत्रों का मौके पर जाकर निस्तारण कराये। समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिया कि भूमि विवाद, वरासत, बंटवारा आदि के जो प्रकरण हैं उनका मौके पर जाकर सही ढ़ग से निस्तारण करायें। किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा पिछले थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य, तहसीलदार इटवा, प्रभारी निरीक्षक इटवा व अन्य अधिकारी/कर्मचारी, हल्का लेखपाल/राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।