सिद्धार्थनगर 28 अगस्त 2024
जिलाधिकारी ने देर रात विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक की
जिलाधिकारी ने जर्जर तारों को बदलने वाली केबल कार्यदायी एजेंसी की प्रगति रिपोर्ट खराब पाए जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी
जिलाधिकारी ने लो वोल्टेज वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने तथा खराब ट्रांसफॉर्मर को 24 से 48 घंटे में बदलने के दिए निर्देश
विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में 27.08.2024 की देररात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने पिछले माह के बैठक की प्रगति की समीक्षा की गयी,आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत पुराने तारों को बदलकर केबल का तार लगाने का कार्य कार्यदायी एजेंसी राज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा माह अगस्त 2024 का लक्ष्य 100 किमी. के सापेक्ष 13.5 किमी केबल बदलने का कार्य किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को माह सितम्बर में 100 किमी0 केबल लगाने का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का निर्देश दिया, कार्य पूर्ण न होने की दशा में कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी,
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि प्रतिदिन विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करें। जनता की समस्याओ का निस्तारण कराऐं। समस्त जेई जनता के फोन को उठायें और बिजली की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें। नगर निकाय कपिलवस्तु एवं शोहरतगढ़ में जर्जर तारों को बदलने का कार्य माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाये। प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गये विद्युत तारों को 30 अगस्त तक चिन्हित करते हुये 31 अगस्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बिजनेस मार्केट में नीचे लटके विद्युत के तारों को ठीक करायें।
जिलाधिकारी ने ट्रान्सफार्मरों का क्षमता बढ़ाने का कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्य चौराहो पर खुले में रखे ट्रांसफार्मरों में जाली लगाने का निर्देश दिया। एसडीओ इटवा सुनील कुमार श्रीवास्तव की प्रगति ठीक नही पाया गया 15 दिवस में प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जेई लोटन बैठक में अनुपस्थित थे उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। एसडीओ डुमरियागंज व बांसी के बिलिंग की प्रगति ठीक नही पाया गया ।
जिलाधिकारी ने मैनपावर बढ़ाकर बिलिंग के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन स्थानो पर लो बोल्टेज की समस्या आ रही है वहां पर ट्रांसफार्मरो की क्षमता वृद्धि की कार्यवाही सुनिश्चत कराते हुए लो बोल्टेज की समस्या का समाधान कराये। इसके साथ ही जर्जर तार व विद्युत पोल को बदलने तथा शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदलवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत विकास निधि से ट्रांसफार्मरों के फेंसिंग एवं विद्यालयों के ऊपर से तारों को हटाने के लिए स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समस्त अधिशासी अभियन्ता को विद्युत के बकाये बिलों की वसूली में प्रगति लाकर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया,इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय कुमार, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त एसडीओ व जेई0 आदि उपस्थित थे।