सिद्धार्थनगर 21 मार्च 2025
जिलाधिकारी ने ध्वस्त पुलिया के स्थान पर निर्मित नए पुलिया का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलिया को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित को दिए निर्देश
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने सप्ती नानकार से चोरई ताल मार्ग के किमी0-3 से बनौली मिसिंग लिंक के किमी0-1 में बेलहरी नाले पर निर्मित ध्वस्त पुलिया के स्थान पर 1×6 मी0 लम्बाई के बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण मार्ग तथा हाटा विषुनपुर मार्ग के किमी0-1 राप्ती नदी के सोते पर स्थित निर्मित ध्वस्त पुलिया के स्थान पर 1×6 मी0 लम्बाई के बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण मार्ग का निरीक्षण किया,उक्त निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया कि अवषेश बचे हुए कार्यो को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।