सिद्धार्थनगर 09 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने नगरपालिका बांसी जे0ई से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों का 15 दिनों के अन्दर सही कराने का दिया निर्देश.
जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 द्वारा नगर पालिका बांसी के पशुपति नगर में परमात्मा के घर से कल्लू के घर होते हुए ओमी होटल तक इंटरलॉकिंग तथा राप्ती नगर में अनूप पाण्डेय के घर से समय माता मन्दिर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत नगर पालिका बांसी के पशुपति नगर में परमात्मा के घर से कल्लू के घर होते हुए ओमी होटल तक इंटरलॉकिंग तथा राप्ती नगर में अनूप पाण्डेय के घर से समय माता मन्दिर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को देखा गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क की लंबाई, चौडाई को नापा गया एवं सड़क को खोदवाकर गुणवत्ता को भी चेक किया गया। निर्माण कार्य स्टीमेट एवं एम बी के अनुरूप नही पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांसी को 15 दिनों के अन्दर सही कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा जे0ई0 को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।