सिद्धार्थनगर 09 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी ने पीएम आयुष्मान योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया, जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना को ब्लाकवार छूटे हुये पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड 10 दिन का अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बनाये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस कार्य में पंचायत सहायकों से भी सहयोग लेकर प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पंचायत सहायकों को एक दिन का प्रशिक्षण देकर कार्य पूर्ण करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहयोग प्रदान करेंगे। 10 दिन तक चलने वाले अभियान में खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों के क्लेम की प्रगति की समीक्षा की,आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को इलाज कराने के उपरान्त चिकित्सीय क्लेम की प्रगति ठीक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया,उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों द्वारा भी आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाये, किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय गुप्ता, डॉ0 लक्ष्मी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, डी0पी0एम0, डीसीपीएम,समस्त एम0ओ0आई0सी0 आदि उपस्थित थे।