Thu. Jan 16th, 2025

जिलाधिकारी ने पी0एस0सी0 डुमरियागंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 08 सितम्बर 2024

जिलाधिकारी ने पी0एस0सी0 डुमरियागंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, औषधि भण्डारण कक्ष, लैब आदि को चेक किया।

आयुष्मान आरोग्य मेला में जिलाधिकारी ने ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि आज 29 ओपीडी हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध निःशुल्क सभी जांचे होती हैं, आज 05 लोंगों का जांच हुआ है। भवन काफी जर्जर व छत से पानी टपकने के कारण डिलीवरी नहीं हो पा रहा है।

जिलाधिकारी ने भवन का प्रस्ताव मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर को चेक किया, बाउण्ड्रीवाल टूटा हुआ था चारो तरफ बाउण्ड्रीवाल नहीं था, उन्होंने लेखपाल को स्वास्थ्य केंद्र की जमीन का पैमाइस कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,इस अवसर पर एस0एम0ओ0, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह,फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464