Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ बूढ़ी राप्ती नदी के बाएं तटबंध/लखनापार से नकाही तक का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 24 सितंबर 2023

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ बूढ़ी राप्ती नदी के बाएं तटबंध/लखनापार से नकाही तक का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ बूढ़ी राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित लखनपार बैदौला तट बंध, तनेजवा तटबंध एवं पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान कट गए नकाही तट बंध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंधे ठीक पाए गए। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) से बाढ़ के दौरान वितरित किए जाने वाले राहत सामग्री के टेंडर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि सभी प्रकार के टेंडर हो गए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ चौकिया के बारे में जानकारी प्राप्त की गई अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है बाढ़ चौकियां सक्रिय हैं।उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान पशुओं के लिए भूसा चारा आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। बाढ़ आने पर किसी प्रकार की समस्या न होने पाए इसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारी कर ले।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड आर के नेहरा एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे,इसके पश्चात जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बाणगंगा बैराज के जल स्तर का निरीक्षण किया गया।blank blank

Related Post