सिद्धार्थनगर 10 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड द्वारा कराये जा रहे बर्डपुर पिपरहवा चौड़ीकरण मार्ग का खुदवाकर किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बर्डपुर पिपरहवा 10mtr चौड़ाई में चौड़ीकरण मार्ग को खुदवाकर किया चेक/स्टीमेट एवं एम0बी0 का मिलान में कार्य मानक के अनुरूप पाया गया।
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा कराये जा रहे बर्डपुर पिपरहवा मार्ग (अ0जि0मा0) का 10मी0 चौड़ाई में चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया,उक्त मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क चौड़ीकरण हेतु स्वीकृत कार्य के स्टीमेट एवं एम0बी0 का मिलान किया तथा सड़क को खुदवाकर चेक किया,कार्य मानक के अनुरूप पाया गया,जिलाधिकारी ने शेष कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया।