Wed. Jan 8th, 2025

जिलाधिकारी ने फाइलेरिया की दवा खाकर/फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ किया

blank

#सिद्धार्थनगर 10 अगस्त 2024

जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज सभागार में सर्वप्रथम फाइलेरिया की दवा खाकर/फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ किया

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम फाइलेरिया की दवा खाकर इस अभियान का शुरूआत किया। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी,सभी डॉक्टरों,कर्मचारियों एवं मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा फाइलेरिया की दवा खायी गयी। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया की दवा खाने के लिए लोगों को अपील किया। सर्वप्रथम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 चौधरी द्वारा जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 को वृक्ष व मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 चौधरी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ0 सगुफ्ता को जिला मलेरिया अधिकारी ने वृक्ष देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान दिनांक 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी हो जाने पर जल्दी ठीक नहीं होता है इसलिए फाइलेरिया की दवा अवश्य खायें। यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है इससे बचने के लिए मच्छरदानी, फुल बांह के कपड़े आदि का प्रयोग करना चाहिए। इस बीमारी से बचाव के बारे में ग्राम प्रधान एवं आशा लोगों को जागरूक करे। पम्लेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। प्रतिदिन विद्यालयो में प्रार्थना के समय ही बच्चो को इस बीमारी के बारे में जागरूक करे। सभी आशा घर-घर जाकर फाइलेरिया/एल्वेंडाजोल दवा 2-3 वर्ष के बच्चो को आधी गोली तथा 03 वर्ष से ऊपर को 01 गोली खिलाएं, ध्यान रहे 01 वर्ष के बच्चों को दवा नहीं खिलाना है। फाइलेरिया की दवा सुबह 11 बजे के बाद ही खिलाये। खाली पेट दवा न खिलाया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस आशा का कार्य अच्छा होगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। गर्भवती महलाओ एवं गम्भीर मरीजो को फाइलेरिया की दवा नही खिलाया जायेगा। कितने लोगो को दवा खिलाया गया है सभी रजिस्टर में अंकित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आज से शुरू हो गया है इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिला आकांक्षी जनपद की श्रेणी में है हम सबको मिलकर इस जनपद को अग्रणी जनपद में लाने की जिम्मेदारी है। आप सभी लोग क्षेत्र में जाकर गांव के गरीब लोगों का दर्द समझ लो उनकी सेवा करके अच्छा लगेगा और भविष्य में आगे बढ़ेंगे। जिलाधिकारी द्वारा सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को धन्यवाद दिया गया और एमबीबीएस की पढ़ाई के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने स्टाफ का सम्मान करें. यदि कोई समस्या होती है तो हमसे कभी भी मिल सकते हैं,मरीजों के साथ डॉक्टर को अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 नौशाद, डॉ0 एकता द्विवेदी,डॉ0 कनिका मिश्रा,डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0 मानबहादुर, समीर सिंह व मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राए आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464