Thu. Mar 27th, 2025

जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण/जारी किया हेल्प लाइन नम्बर

blank

सिद्धार्थनगर 12 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण/जारी किया हेल्प लाइन नम्बर

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित बाढ़/आपदा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गेट पर आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम का बैनर संबंधित सभी अधिकारी और कर्मचारियों का नाम मोबाइल नंबर सहित लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारियों से बाढ़ प्रभावित ग्रामों के प्रधानो से समस्याओं की जानकारी के संबध में पूछताछ की गयी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियेां द्वारा जिन ग्राम प्रधानों से वार्ता की गयी थी उनका टेलीफोन नम्बर उपलब्ध कराया,जिलाधिकारी ने आपदा विशेषज्ञ को निर्देश दिया कि बाढ़़/दैवीय आपदा में सहायता प्रदान किये जाने के लिए बाढ़ कन्ट्रोल रूम की जिम्मेदारी अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। तहसीलवार कर्मचारियों की रोस्टरवाइज ड्यूटी लगा दी जाये। साथ ही दो लैंडलाइन नम्बर प्रत्येक दशा में आज शाम तक क्रियाशील कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में फोन से वार्ता करने हेतु रजिस्टर बनाकर एवं कम्प्यूटर में एक्सल पर उस पर फोन करने का समय, व्यक्ति का नाम, तहसील/ग्राम का नाम, बात करने की अवधि, समस्या एवं किये गये समाधान को अंकित/अपलोड करने का निर्देश दिया जिससे निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियो को अवगत कराया जा सके।जिलाधिकारी द्वारा तहसील डुमरियागंज के 02 ग्राम प्रधानो से आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम से फोन कर वार्ता की गयी। लेखपाल, सचिव, आशासंगिनी सभी कर्मचारियों के बारे में पूछा गया। ग्राम प्रधानो द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कर्मचारी सम्पर्क में है गांव में किसी भी प्रकार की समस्या नही है।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को भी सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कोई महिला गर्भवती है और उसकी डिलवरी शीध्र होने वाली है तो उसे चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव हेतु निकट सीएचसी/पीएचसी पर समय से पूर्व पहुॅचाये। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 05544-297010, 297030 है जो 24 घन्टे क्रियाशील है। जनपदवासी किसी भी समय बाढ़/आपदा से संबधित कोई भी समस्या होने पर सम्पर्क कर सकते है जिससे समस्या का समाधान कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, चकबन्दी अधिकारी रियाज अहमद, आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि, व अन्य संबधित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *