सिद्धार्थनगर 16 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हथिवड़ताल एवं खजूरडाड़ के मैरूण्ड गांव का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बुजुर्ग, महिला/पुरूष,बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करने के दिए निर्देश.
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत सुखई (वार्ड कृष्णानगर) नगर पंचायत उसका बाजार, ग्राम हथिवड़ताल एवं खजूरडाड़ मैरूण्ड गांव का निरीक्षण किया गया,उक्त गांवों में नदी का पानी आ जाने के कारण गांव मैरूण्ड हो गये है। उन्होंने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को निर्देश दिया कि लोगो को राहत सामग्री पूरी मात्रा में वितरण कराने का निर्देश दिया। लेखपाल को निर्देश दिया कि ग्रामो में बुजुर्ग, महिला/पुरूष, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर ले। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनों के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया जाये जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पाये।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार/नायब तहसीलदार को गर्भवती महिलाओं के परिवार से बात करके उनको सुरक्षित स्थान पर लाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को मैरूण्ड तथा बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण करने एवं लेखपाल को मैरूण्ड गांवो में रहकर राहत सामग्री वितरण कराने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या व जनहानि न हो।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, तहसीलदार नौगढ़, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, एवं लेखपाल उपस्थित थे।