Mon. Jan 6th, 2025

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित संगलदीप के अंतर्गत मैरून्ड ग्राम अमरिया का किया निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 25 अगस्त 2024

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित संगलदीप के अंतर्गत मैरून्ड ग्राम अमरिया का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित मैरून्ड संगलदीप के अंतर्गत ग्राम अमरिया का निरीक्षण किया गया,उक्त गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है तथा उक्त गांव मैरूण्ड हो गये है,उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वे कराकर फसलो की क्षति पूर्ति का मुवाजा दिलाने एवं यहां पर लोगो को राहत सामग्री एवं लंच पैकेट का वितरण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनेां के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया जाये जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पाये। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित लोगो में आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री एवं लंच पैकेट का वितरण कराने का निर्देश दिया,निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा एवं अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *