Tue. Feb 4th, 2025

जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर” टोल फ्री नंबर का किया उद्घाटन..

सिद्धार्थनगर 01 नवंबर 2021

जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर” टोल फ्री नंबर का किया उद्घाटन..

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोल फ्री न0 पर डायल करने से मतदाता को निर्वाचन सबंधित मिलेगी जानकारी…

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित किए गए डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर टोल फ्री नंबर 1950 का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

 

blank blank

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने जनपद वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 पर जनपद का कोई नागरिक टोल फ्री नंबर डायल कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इसके पश्चात रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धार्थनगर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के युवा जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वह अपना पंजीकरण कराकर मतदाता पहचान पत्र बनवा लें और इसकी जानकारी दूसरे लोगों को भी दें।मतदाता पहचान पत्र में अपना पता चेंज कराने , नाम संशोधन या मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि हो तो उसको सही करा सकते हैं ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप व स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूर्य कुड़िया विकासखंड बर्डपुर एवं प्राथमिक विद्यालय बढ़या विकासखंड बर्डपुर का निरीक्षण किया गया ।

उपस्थित बीएलओ से मतदाता पंजीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिया कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उन लोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराएं । जिसका नाम गलत है या दूसरी जगह निवास करने लगे हैं उनका निर्धारित प्रारूप पर सूचना भरकर सही कराए । इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतें।

Related Post