श्रावण मास/कावड़ यात्रा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने धार्मिक स्थलों/घाटों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मंदिर आदि स्थलों का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के साथ श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थानाक्षेत्र बांसी, डुमरियागंज, इटवा के मंदिरो व घाट का निरीक्षण/भ्रमण किया गया श्रावण मास/कावड़ यात्रा त्यौहार के दृष्टिगत द्वारा थाना बांसी के राप्ती घाट तथा बाबा मटेश्वर नाथ धाम मिठवल बाजार सिद्धार्थनगर, थाना डुमरियागंज में भारत भारी मंदिर, थाना इटवा में कटेशरनाथ मंदिर आदि स्थलों का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया,श्रावण मास/कावड़ यात्रा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने, साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया ।