महराजगंज / दिनाँक-10/01/2022
जिलाधिकारी ने महिला हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन व वार्डों का किया निरीक्षण
महराजगंज । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राप्त होने वाले सूचनाओं व शिकायतों की पंजिका को देखा। जिसमें कोविड महामारी नियंत्रण हेतु सूचनाओं को आदान व सूचना पंजिका में सूचनायें नोट किये गये है । सूचनाओं का आदान प्रदान में निर्देश दिया कि आर आर टीम के प्रभारी ए.सी.एम.ओ डा0 राकेश को तत्काल सूचना उपलब्ध कराये, जिससे आर0आर0टी टीम मौके पर जाय और तत्कालिक प्रभाव से संक्रमित ब्यक्ति को चिकित्सा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले सूचनाओं को रोके नही उसे प्रभारी अधिकारियों को तात्कालिक सूचनाएं प्राप्त कराये।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण पश्चात जिला पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। साफ सफाई के साथ टूटे फर्श की मरम्मत व आने वाले पाठको को शुद्ध व स्वच्छ पानी हेतु एक आरओ0 वाटर प्यूरीफायर लगाने हेतु डी.आई ओ.एस को निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी द्वारा महिला हास्पिटल सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोविड महामारी नियंत्रण हेतु लगाये जा रहे वैक्सीन का अवलोकन किया। वैक्सीनेशन हेतु सी एम ओ को निर्देश दिया कि वैक्सीन व जाच में लगी टीम को बूस्टर डोज लगवायें,जिससे हेल्थ केयर हेतु कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोविड ओमिक्रोन संक्रमण से बचाव हो सके, जिससे कर्मचारी निर्भीक होकर कार्य करें । इसके पश्चात वार्डो का निरीक्षण कर शौचालय,लाईट व साफ सफाई की ब्यवस्था पर सी0एम0एस0को निर्देश दिया कि इन ब्यवस्थाओ को और सुदृढ किया जाय । उन्होंने ने कहा कि हास्पिटल एक जीवन शक्ति है बीमार आते है व स्वस्थ होकर जाते हैं। जिसकी सफाई ब्यवस्था अति आवश्यक है।
उक्त अवसर पर सी.एम.ओ डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी मो0जसीम,सी.एम. एस डा ए0के0राय,डिप्युटी.सी.एमओ डा0आइ0ए0अन्सारी, डा0राकेश, डब्लूएचओ समन्वयक डा0विकास यादव, डा0केपी सिंह उपस्थित रहे।