Thu. Jan 30th, 2025

जिलाधिकारी ने रवी विपणन वर्ष 2023-24 के संबध में/क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक

सिद्धार्थनगर 31 मार्च 2023

जिलाधिकारी ने रवी विपणन वर्ष 2023-24 के संबध में/क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक

 

blank blank

जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों को बैठक में दिए निर्देश/शिकायत मिलने पर संबधित के विरूद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही..

सिद्धार्थनगर। रवी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूॅ खरीद के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि छोटे किसानो का गेहूॅ प्राथमिकता के आधार पर क्रय करेंगे। किसानो का समय से भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों का व्हाटसएप ग्रुप बना ले। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए रू0 2125 गेहूॅ का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जनपद में गेहूॅ की खरीद 01अप्रैल 2023 से की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 62 क्रय केन्द्र बनाये गयेे है। क्रय केन्द्र पर पीने के पानी और छाया की व्यवस्था के अलावा किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। क्रय केन्द्र प्रभारी की शिकायत मिलने पर संबधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त एम.एम.आई./ए0आर0 कोआपरेटिव, तथा क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Related Post