Wed. Jan 15th, 2025

जिलाधिकारी ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक की.

blank

सिद्धार्थनगर 05 सितम्बर 2024

जिलाधिकारी ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक की.

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य पूर्ण करने की प्रगति ठीक न मिलने पर सम्बन्धित बीएमएम के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी.

सिद्धार्थनगर। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा लखपति महिला कार्यक्रम अन्तर्गत लांकोस पर बी०पी०एम० आई०डी० से पोटेंशियल लखपति दीदी का चिन्हांकन एवं जनपद के डी०पी०एम० आई०डी० से वेरीफिकेशन की समीक्षा की,लखपति महिला कार्यक्रम अन्तर्गत आजीविका रजिस्टर मे आनलाइन फीडिंग की समीक्षा, आर०एफ० की प्रगति की समीक्षा, बैंक क्रेडिट लिकेंज, सी०आई०एफ० की प्रगति, स्वयं सहायता समूह का बैंक खाता खुलवाने के सम्बन्ध मे, एस०एच० जी हाउस होल्ड सेचुरेशन, पी०एम०ए०वाई० (ग्रामीण) में कनवर्जेन्स अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहो से आच्छादित किये जाने, मनरेगा जॉबकार्ड धारक परिवारों को स्वंय सहायता समूहो से आच्छादित किये जाने, लोकोस पर समूह की प्रोफाइल की प्रगति, ग्राम संगठन से आच्छादित समूह की संख्या, सी०एल०एफ० से आच्छादित ग्राम संगठन की संख्या आदि की समीक्षा की गयी।

आजीविका सखी, बैंक सखी, समूह सखी, व अन्य समूहों को लगभग 01 वर्ष से इन्हें मानदेय नही दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीएमएम को निर्देश दिया कि 10 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक दशा में मानदेय का भुगतान कर दिया जाये। टीएचआर प्रोडक्शन प्लान्ट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विकास खण्डों में प्लान्ट स्थापित है उन प्लान्टों से 05मी0टन से कम पोषाहार किसी भी दशा में नही होना चाहिए। इसकी मानीटरिंग बीएमएम प्रत्येक शनिवार को करे और खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को मानीटरिंग करके प्रोडक्शन की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। यदि प्रोडक्शन प्लान्ट किसी तकनीकी कारणों से खराब हो जाते है तो उसे तत्काल प्रभाव से विभागीय टेक्निशियन से सम्पर्क कर ठीक कराये।

उक्त बैठक में सोशल मोबलाइजेशन के सदस्यों को जोड़ने की समीक्षा की,मनरेगा के अन्तर्गत समूह गठन के प्रोफाइलिंग की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को समूहों से जोड़ने की समीक्षा की गयी। प्रत्येक विकास खण्डों की सभी विन्दुओ पर समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विकास खण्डों के बीएमएम के कार्य ठीक नही पाया गया है। बीएमएम द्वारा जो समय पूर्ण करने के लिए मांगा गया है निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से पूर्ण करा दे। कार्य पूर्ण करने की प्रगति ठीक न मिलने पर सम्बन्धित बीएमएम के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त विकास खण्डों के बीएमएम, व अन्य  सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464