सिद्धार्थनगर 15 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,मिठवल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने दवाओ का रख-रख ठीक नहोने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 माह के अन्दर सुधार लाने का निर्देश दिया
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मिठवल का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 केा एमओआईसी द्वारा अवगत कराया गया कि 07 डॉक्टर कार्य है 01 ट्रेनिंग पर तथा 01 रात मे ड्यूटी पर रहते है। 03 फार्मासिस्ट 01 रात्रि तथा 02 दिन में कार्य करते है। 03 स्टाप नर्स कार्यरत है। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा एक्स-रे, टेक्निशियन, जनरल वार्ड, ओपीडी, जननी सुरक्षा, डाट्स टी.बी. कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष, देखा गया। दवाओ का रख-रख ठीक नहोने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 माह के अन्दर सुधार लाने का निर्देश दिया। फार्मासिस्ट ओमकार चौधरी, सर्वेन्द्र चौधर का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलाव प्रयोगशाला, प्रसूता कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दन्त चिकित्सा, आपरेशन थियेटर आदि समस्त वार्डो का निरीक्षण किया गया,वीपीएम,वीसीपीएम,डीसीपीएम का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इस मौके डीसीपीएम राधेश्याम मौके पर उपस्थित थे अपने कार्य के बारे में जानकारी न होने पर एक माह के अन्दर सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ बाहर बड़े बोर्ड पर समस्त डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाप नर्स का नाम, मोबाइल नम्बर ड्यूटी का समय स्पष्ट रूप से लिखाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली दवाये एवं होने वाली जांच की सूची चस्पा कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही पूरे परिसर की साफ-सफाई व्यव्स्था ठीक कराने का निर्देश दिया।