सिद्धार्थनगर 13 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सायुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन को देखा गया जिसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चल रही है उसे शीघ्र सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराकर शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी इमरजेन्सी कक्ष को देखा गया जिसमे बेडशीट नही बदला गया था तथा सफाई व्यवस्था ठीक नही पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बेडशीट को प्रतिदिन बदलने का निर्देश दिया। इमरजेंसी कक्ष में एक बच्ची भर्ती थी जिसका इलाज चल रहा था उसके अभिभावक से बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके पश्चात ओ0पी0डी0 कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, दवा वितरण रजिस्टर की मांग और वितरण आदि को देखा गया। दवाओं का रख-रखाव ठीक नही पाया गया।
जिलाधिकारी ने चीफ फामासिस्ट चन्द्रभान त्रिपाठी को कार्य की लापरवाही में पाये जाने पर अधीक्षक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चीफ फार्मासिस्ट से फोन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाये नही तो निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा मस्तिष्क ज्वर वार्ड, एच.आर.पी. डाक्टर रूम, संस्थागत प्रसव रजिस्टर को देखा गया।
प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 सन्दीप द्विवेदी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी पर कार्यरत स्वीपर कार्य नही करता है हीलाहवाली करके सफाई व्यवस्था सही ढंग से नही की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वीपर की निलम्बन की संस्तुति पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, लेबर रूम, ट्राई ऐज रूम (डिलेवरी कक्ष) प्रयोगशाला कक्ष, वैक्सीन के रख-रखाव एवं वितरण रजिस्टर केा देखा गया। वैक्सीन स्टाके रजिस्टर अपडेट नही पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इसके अलावा आपरेशन कक्ष केा भी देखा गया। इसके साथ ही भर्ती मरीजो से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता की गयी। जिला पंचायत भवन की खाली विल्डिंग जो अस्पताल परिसर के बगल में है अधीक्षक डा0 सन्दीप द्विवेदी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि पंचायत भवन की विल्डिंग मिल जाये तो ओ0पी0डी0, जे.ई. वार्ड व अन्य सुविधाये हमे आसान हो जायेगी।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी डाक्टर और अन्य कर्मचारी है उन पर नियन्त्रण रखे, उनकी नियमित मनीटरिंग करें। यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके सम्बंध में जानकारी दे। ऐसे कर्मचारी दण्डित किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्देश मेरे द्वारा दिया गया है उसका शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए।