सिद्धार्थनगर 22 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को दिया निर्देश/काम न करने वाली एएनएम के विरूद्ध करें कार्यवाही
डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में एएनसी बर्डपुर एवं भनवापुर की प्रगति संतोष जनक/अन्य विकास खण्डो में प्रगति कम पाय जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी.
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में डीएम को अवगत कराया गया कि गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन एवं एएनसी में बर्डपुर द्वारा 96% एवं भनवापुर में 94% प्रगति है, वही इसके अलावा अन्य विकास खण्डो में प्रगति कम पाय जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एमओआईसी/बीसीपीएम को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाअेा का रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाकर शत-प्रतिशत पूर्ण कराये। सभी बीसीपीएम कम से कम 05 गांवो में जाकर रेण्डम जांच करे। सभी लोग एमओआईसी, बीसीपीएम आशा, आशा संगिनी के साथ बैठक कर जानकारी उपलब्ध कराये तथा प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओ का रजिस्ट्रेशन ई-कवच पोर्टल पर बांसी, खेसरहा, नौगढ़ उसका बाजार द्वारा फीडिंग नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि ई-कवच पोर्टल, आरसीएच पोर्टल और एचएमआईएस पोर्ट पर शत-प्रतिशत फीडिंग कराने का निर्देश दिया। सभी एमओआईसी कों निर्देशित किया गया कि ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग के बारे में एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाय। संस्थागत प्रसव और बच्चो का टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दिया। आशा कार्यकत्री प्रत्येक गांव में जाकर गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों, 30 वर्ष के लोगों एवं टीकाकरण योग्य बच्चों को चिन्हित करें तथा हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की सूचना ए0एन0एम को उपलब्ध करायें। नव दम्पतियों की भी सूची तैयार कर लें। गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर जांच कराते हुये संस्थागत प्रसव भी करायें। अति कुपोषित बच्चों को ए0एन0एम0 के माध्यम से एनआरसी में भर्ती करायें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि ए0एन0एम0 को बुधवार एवं शनिवार को छुट्टी अपरिहार्य स्थिति में ही स्वीकृत किया जाये तथा चिन्हित हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया जाये। डीएम ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि काम न करने वाली एएनएम के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, समस्त एमओआईसी, डीसीपीएम, डीपीएम, वीपीएम, वीसीपीएम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।