सिद्धार्थनगर 13 अप्रैल 2023
जिलाधिकारी ने 10 मीट्रिक टनकालानमक चावल डिलवरी वाहन को दिखाई हरी झंडी
सिद्धार्थनगर। शिवास एग्रीकल्चर डेवलमेन्ट प्रोक लिमिटेड कामन फेसिलिटी सेन्टर द्वारा 10 मिट्रिक टन चावल होम बुद्धा कम्पनी को भेजा गया। जिसका जिलाधिकारी संजीव रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा,जिला कृषि अधिकारी सी पी सिंह,उपायुक्त उधोग दया शंकर सरोज, CFC के निदेशक अभिषेक सिंह मौजूद थे, कालानमक चावल पारंपरिक विधी द्वारा उत्पादित किया गया है जिसका प्रोसेसिंग अपने ही C.FC. पर किया गया।