Sat. Apr 12th, 2025

जिलाधिकारी ने 78वॉ स्वतंत्रता दिवस/15अगस्त सादगी पूर्ण तरीके से मनाये जाने के संबंध मे की बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 12 अगस्त 2024

जिलाधिकारी ने 78वॉ स्वतंत्रता दिवस/15अगस्त सादगी पूर्ण तरीके से मनाये जाने के संबंध मे की बैठक

सिद्धार्थनगर। 78वॉ स्वतंत्रता दिवस 15अगस्त 2024 को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 10.15 बजे कलेकट्रेट में ध्वजारोहण किया जायेगा (शासनादेश के अनुसार ध्वजारोहण का समय घट-बढ़ सकता है) और इसी तरह समस्त विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं आदि में ध्वजा रोहण अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जायेगा तथा पूर्व की भांति सरकारी भवनों, चौराहो पर सजावट कराई जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी एव देश भक्ति से सम्बन्धित नारे लगाये जायेंगे। इस अवसर पर झण्डा अभिवादन और राष्ट्र गायन राष्ट्रीय गीत का गायन किया जायेगा। दौड़ प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं की, खेल स्टेडियम में करायी जायेगी। जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण किया जाएगा,ब्लड बैंक (जिला चिकित्सालय) मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा। विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास, देश पर शहीद हुए देश भक्तों के जीवन प्रसंग दोहरायें जाय,जिससे राष्ट्र भक्ति की चेतना जागृत हो। नाटक, विचार गोष्ठी वाद-विवाद, प्रदर्शिनी, निबन्ध लेखन से संबंधित प्रतियोगिता एंव विशेष रूप से स्कूल चलो अभियान की विशेष जानकारी देने एंव साक्षरता दर बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाये। (विशेषतः तहसील मुख्यालयों पर स्थित विद्यालयों पर कार्यक्रम अवश्य आयोजित किये जाय)। जिला कीडांगन में वृक्षारोपण का आयोजन कराये। चयनित (दलित बस्ती) में सबके सहयोग से सफाई कराना एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करना तथा उक्त स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथा ध्वजा रोहण भी होगा। समस्त ग्राम पंचायतो की साफ-सफाई कराया जाएगा।

उपरोक्त बैठक में समस्त डीएफओ पुष्प कुमार के0, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *