जनपद,सिद्धार्थनगर 04 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने CHC जोगिया का किया निरीक्षण/साफ सफाई व दवायें सही ढंग से न रखे जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पंजीयन कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष को देखा गया। दवा भण्डारण कक्ष में दवायें सही ढंग से न रखे होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि दवायें सुव्यवस्थित ढंग से रैक में रखी हो।
निरीक्षण के दौरान औषधि भण्डारण कक्ष में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था नही थी, जिसे सही कराने का भी निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने टी.बी. रोग कक्ष को देखा गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार टी.बी. के लक्षण एवं उसके उपचार हेतु दी जाने वाली दवाओं की सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया। नेत्र परीक्षण कक्ष, प्रसव कक्ष, कोल्डचेन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड को देखा गया तथा उसकी समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाएं, दवाएं, जांच व कार्यरत समस्त डाक्टर, फार्मासिस्ट एवं कर्मचारियों की सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया, बी.एस.एल.-2 कक्ष को देखा। गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। नॉन मेडिकल साइन्स (एनएमएस) को निर्देश दिया कि एक माह के अन्दर लैब को क्रियाशील करा दे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जोगिया,व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।