Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अघ्यक्षता में विद्युत विभाग की हुई समीक्षा बैठक..

सिद्धार्थनगर 06 अक्टूबर 2023

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अघ्यक्षता में विद्युत विभाग की हुई समीक्षा बैठक..

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अघ्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की राजस्व वसूली ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि सर्वप्रथम शहर/कस्बों में समय से सही बिजली बिल उपलब्ध करायें इसके पश्चात बिजली बिल जमा करायें। इसके साथ ही साथ समन्वय स्थापित कर बकायेदारों से आर0सी0 के माध्यम से राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0ओ0/जे0ई0 को रोस्टर बनाकर सुबह 08ः00 से 11ः00 बजे तक क्षेत्र में भ्रमण करेगें।

जनपद में विद्युत विभाग का कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था को कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समय से बिल न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि बिल समय से उपलब्ध कराये और विद्युत आपूर्ति समय से करे।जिलाधिकारी द्वारा रिवैम्प योजना की समीक्षा की गयी।

blank blank

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Related Post