सिद्धार्थनगर 21 सितम्बर 2023
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय सि0न0 का किया औचक निरीक्षण…
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय सि0नगर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन काउण्टर, समस्त ओ0पी0डी0 कक्ष, पी0आई0सी0यू0/एस0एन0सी0यू वार्ड, एक्स-रे कक्ष, सी0टी0 स्कैन कक्ष, जनरल वार्ड, इमरजेन्सी वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था तथा मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी चिकित्सक समय से उपस्थित होकर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें, मरीजों को अस्पताल में मिलने वाली निःशुल्क जांच तथा दवायें उपलब्ध करायें। कोई भी चिकित्सक बाहर की दवा न लिखें। मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 ए0के0झा, अनूप यादव, प्रत्यूष दूबे व अन्य डाक्टर उपस्थित थे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा उपकृषि निदेशक, कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के विभिन्न पटलों को देखा गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा सभी कर्मचारियों को कार्यालय में समय से उपस्थित होने का निर्देश दिया। शिकायत लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना गया।