पीआरओ सेल – सिद्धार्थनगर
दिनांक 02-04-2021
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी कर दिए-गए आवश्यक दिशा निर्देश
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर दिए-गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दिनांक 01.04.2021 को दीपक मीणा, जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर एवं रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में संयुक्त रूप से गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एच0एस0 के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय एवं रास्तों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए।
कलस्टर मोबाइल, पिकेट डियूटी, बैरियर डियूटी, बूथ डियूटी आदि समस्त ड्यूटियों में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करने एवं ड्यूटी के दौरान नागरिकों से शालीन एवं मृदुभाषी व्यवहार करने तथा सभी प्रकार की ड्यूटी पर समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टी रखते हुए किसी भी प्रकार के अपवाहों/भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने, मतदान डियूटी के दौरान प्रत्येक बूथ पर एक लोकल पुलिसकर्मी की डियूटी लगाने, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मतदान स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने तथा लाइन बनाकर मतदाताओं के बीच उचित दूरी मेंटेन कराने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया ।
उक्त गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, समस्त उप-जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष मौजूद रहें ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)