दिनाँकः- 20.09.2021
जनपद सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यश वीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार सिद्धार्थनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण
आज दिनांक 20.09.2021 को प्रमोद कुमार शर्मा, जिला जज जनपद सिद्धार्थनगर, शैलेष कुमार मौर्या, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद सिद्धार्थनगर दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार सिद्धार्थनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जेल में की गई तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान सभी बैरकों तथा बन्दियों का गहन निरीक्षण किया गया । जेल अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है । जिला कारागार सिद्धार्थनगर मे निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं सन्तोष जनक पायी गयी ।
1पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहे व निरूद्ध बन्दियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखे एवं आवश्यकतानुसार समय-समय पर कारागार मे निरूद्ध बन्दियों की गतिविधियों के सम्बन्ध मे जानकारी देते रहें ।