Fri. Mar 28th, 2025

जिलाधिकारी द्वारा श्रावण मास तथा मोहर्रम के दृष्टिगत डुमरियागंज थानाक्षेत्र के संवेदनशील स्थलों का किया गया निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 10 जुलाई 2024

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मास तथा मोहर्रम के दृष्टिगत डुमरियागंज थानाक्षेत्र के संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा मोहर्रम, श्रावण मास तथा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थानाक्षेत्र डुमरियागंज के ग्राम हल्लौर, वेवां मुस्तफा में स्थित मन्दिर-मस्जिद एवं अन्य संवेदनशील स्थलों का किया गया निरीक्षण। जिलाधिकारी द्वारा त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास तथा कावड़ यात्रा के दृष्टिगरत थानाक्षेत्र डुमरियागंज के ग्राम हल्लौर, वेवां मुस्तफा में स्थित मन्दिर-मस्जिद, जुलूस मार्ग, कर्बला स्थलों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा आपस में सौहार्द बनाये रखने व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी।

जिलाधिकारी ने ताजिया जुलूस, महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की ड्युटी लगाये जाने एवं कावडियों के आने-जाने वाले रास्ते पर उनकी सुरक्षा एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर अपने थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

blank

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *