सिद्धार्थनगर/दिनाँक 19 मार्च 2024
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील शोहरतगढ़/इटवा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बर्नेबुल बूथो का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल/पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने आमजनमानस से 25 मई को अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपील किया
सिद्धार्थनगर। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने तहसील शोहरतगढ़़ के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बूढ़ापार, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय घनौरा मुस्तहकम, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेकहरी बुजुर्ग, तहसील इटवा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय झकहिया के बर्नेबुल बूथो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा प्रधानाचार्य से वार्ता की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप समय से समस्त व्यवस्थायें पूर्ण करा ले। दिनांक 25 मई 2024 को लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपील किया। उक्त निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ कर्मेन्द्र, तहसीलदार शोहरतगढ़ व अन्य संबधित अधिकारी गण उपस्थित थे।