सिद्धार्थनगर/दिनांक 25 अप्रैल 2024
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहे निरीक्षण
सिद्धार्थनगर।
आज दिनांक 25.04.2024 को जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर द्वारा जिला कारागार सिद्धार्थनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे।सभी बैरको का तथा बन्दियों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों मे किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नही हुई । जेल अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है । जिला कारागार सिद्धार्थनगर में निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थायें सन्तोष जनक पायी गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहे व शातिर किस्म के बन्दियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखे एंव आवश्यकतानुसार समय-समय पर कारागार मे निरूद्ध बन्दियों की गतिविधियों के सम्बन्ध मे जानकारी देते रहें । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।