Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में “स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत” जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 29 जुलाई 2022

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में “स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत” जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की हुई बैठक

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण एवं निपुण भारत मिशन की जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन 93% फीड हुआ है। जिन बच्चों का डाटा पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है उनके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस बात की पुष्टि कर ली जाए कि कहीं छूटा डेटा गलत नामांकन से संबंधित तो नहीं है।

ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी ने बताया की जलपुरवा स्थित विद्यालय में पेयजल व्यवस्था नहीं है। भवन का ध्वस्तीकरण कराकर नया निर्माण कराया जा रहा है। इस कारण विद्यालय अन्यत्र संचालित किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

खेसरहा विकासखंड में शौचालय विहीन 10 विद्यालयों के नाम बीईओ नहीं बता सके। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में भेजे जाने वाले कम्पोजिट ग्रांट के सदुपयोग कराने, विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करने ,विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ जर्जर भवनों के मूल्य का आगणन अधिक होने के कारण नीलामी में दिक्कत आ रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जेई आरईएस को पुनर्परीक्षण कर मूल्यांकन करने के लिए कहा। विद्यालयों में अपूर्ण पेयजल व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम को जिलाधिकारी महोदय ने फटकार लगाई।

जिलाधिकारी महोदय ने ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार निरीक्षण न करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। एसआरजी अंशुमान सिंह व दयाशंकर पांडेय ने शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में बताया। विद्यालयों में स्थापित हो रहे किचेन गार्डेन में केला का वृक्ष लगाने के लिए कहा गया जिससे पका केला भी मिल सके या केले का प्रयोग सब्जी में भी किया जा सके।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को अनिवार्य रूप से विद्यालयों में एमडीएम में दूध दिया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी ,प्राचार्य डायट बांसी , जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, लेखा अधिकारी बेसिक व माध्यमिक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक मौजूद रहे।

Related Post