Thu. Jan 30th, 2025

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बड़े मालियत के लेखपत्रों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर 14 जुलाई 2022

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बड़े मालियत के लेखपत्रों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण

जनपद सिद्धार्थनगर के बड़े मालियत के लेखपत्रों तहसील नौगढ़ के बर्डपुर नं0-14 टोला रमजान नगर की रू0 26885000-/ मालियत की बुद्धेश प्रसाद जायसवाल द्वारा क्रय की सम्पत्ति तथा तेतरी तप्पा थरौली में रू0 13662000/- मालियत की आनन्द कुमार अग्रहरि के द्वारा क्रय की गयी सम्पत्ति की जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ए0आई0जी0 स्टाम्प को निर्देश दिया कि जांच के दौरान जो सही पाया जाए वही रिपोर्ट लगाकर प्रकरण को निस्तारित कराए।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी, ए0आई0जी0 स्टाम्प तथा समस्त उप निबन्धक को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक स्थलीय निरीक्षण करे तथा कमी मिलने वाद दर्ज कराये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सहायक आयुक्त स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, उप निबन्धक नौगढ़ सुनील कुमार सिंह तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।

Related Post