पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 25-04-2021
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नवत विकाशखण्ड कार्यालय में पर पहुंचकर निर्वाचन ड्यूटी में आये मतदानकर्मियों कोविड सकंम्रण से बचाव हेतु अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दीपक मीणा, जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर एवं राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी जोगिया, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी बांसी, सिद्धार्थनगर कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी इटवा, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज, खण्ड विकास मिठवल के तिलक इण्टर कॉलेज, पर पहुंचकर निर्वाचन ड्यूटी में लगे हुए मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल को कोविड सकंम्रण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों उपकरणों मास्क, सैनिटाइजर तथा दो गज की दूरी का सदैव अनुपालन करने हेतु लाउड हेलर की सहायता से निर्देशित किया गया, तथा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने की शुभकामना सहित मतदान कर्मियों/पुलिस बल को सम्बंधित बूथों के लिए ब्लाकों से रवाना किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)