Sun. Jan 5th, 2025

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उठान के संबध में संबंधित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा…

सिद्धार्थनगर 02 अगस्त 2021

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उठान के संबध में संबंधित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा…blank blank blank

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उठान के संबध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।

News 17 india.in-02/08/2021

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0पी0 पटेल से जानकारी प्राप्त की गयी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद में 9813.075 मी0टन के सापेक्ष अब तक 5144.86 मी0टन खाद्यान्न का उठान भारतीय खाद्य निगम डिपो से हो चुका है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित परिवहन ठेकेदार अपने ट्रो की संख्या बढ़ाकर 04 अगस्त 2021 तक शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठान कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने लेबरो की संख्या बढ़ाकर समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सी0डब्ल्यू0सी0 तथा भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिया कि खराब रास्तो पर राबिश तथा ईट डलवाकर सही करा ले जिससे कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0पी0 पटेल, प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम गोरखपुर श्री सिन्हा, प्रबन्धक सी0डब्ल्यू0सी0 रवीन्द्र राजन तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post