Tue. Feb 4th, 2025

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 12 अप्रैल 2022

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर हुई बैठक

सिद्धार्थनगर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, गेहूॅ क्रय तथा गौशाला की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भाति वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य प्राप्त हो गया है इसे समय से पूर्ण करने हेतु संबधित को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि हैण्ड पम्प तथा ट्यूबेल का निरीक्षण कर उसके रिबोर तथा कमियो/संचालन के बारे में सूचना उपलब्ध कराये।जिलाधिकारी ने सभी तालाबो में पानी भरवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि चकमार्गो को चिन्हित कर मरम्मत कराये। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गौशाला, जल जीवन मिशन, आई0जी0आर0एस0, शौचालय, कोविड-19 टीकाकरण, संचारी रोग, दस्तक अभियान, गेहूॅ क्रय आदि के बारे में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचयत तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गौशालाओ को संचालित कराकर गौंवंश को संरक्षित करे। गौशाला में चारा-भूसा आदि की व्यवस्था करा ले।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपकृषि निदेशक, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post